NIOS के माध्यम से D.El.Ed करने हेतु सम्पूर्ण जानकारी एवं लिंक
अप्रशिक्षित सेवारत शिक्षकों के लिए N. I. O. S के द्वारा 18 माह D. EL. Ed प्रशिक्षण के निबन्धन एवंऑनलाइन प्रक्रिया हेतु महत्वपूर्ण जानकारियाँ.......
1- साइट dled.nios.ac.in पर जाकर शिक्षकों के निबन्धन वाले कॉलम में जाकर निबन्धन करना है। इस क्रम मे उसे एक आईडी बनानी होगी तदुपरांत उसे पासवर्ड प्राप्त होगा।
2- दूसरे चरण मे प्रत्येक स्कूलों के प्रधानाध्यापक स्कूल में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन करेंगे।
इस क्रम में प्राप्त यूजर आईडी व पासवर्ड से ही सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन करना।
3-तीसरे चरण में अप्रशिक्षित शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन होने उपरांत प्रशिक्षण हेतु निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क जमा करना होगा।
4- चतुर्थ चरण में प्रत्येक दिन का सभी प्रकार का रिपोर्टें जमा करना।
नोट:- उपरोक्त जानकारी NIOS के साईट से प्राप्त हुआ है इसमें यदि आगे बदलाव हुआ तो पुन: ऩजर रखकर आप सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को सूचित करने का प्रयास किया जाएगा। ये सभी जानकारी आप भी विभाग के साईट पर जाकर देख सकते हैं।
Comments
Post a Comment