NIOS के माध्यम से D.El.Ed करने हेतु सम्पूर्ण जानकारी एवं लिंक


अप्रशिक्षित सेवारत शिक्षकों के लिए N. I. O. S के द्वारा 18 माह  D. EL. Ed प्रशिक्षण के निबन्धन एवंऑनलाइन प्रक्रिया हेतु महत्वपूर्ण जानकारियाँ.......

1- साइट dled.nios.ac.in पर जाकर शिक्षकों के निबन्धन वाले कॉलम में जाकर निबन्धन करना है।  इस क्रम मे उसे एक आईडी बनानी होगी तदुपरांत उसे पासवर्ड प्राप्त होगा।

2- दूसरे चरण मे प्रत्येक स्कूलों के प्रधानाध्यापक  स्कूल में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन करेंगे।
इस क्रम में प्राप्त यूजर आईडी व पासवर्ड से ही सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन करना।

3-तीसरे चरण में अप्रशिक्षित शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन होने उपरांत प्रशिक्षण हेतु निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क जमा करना होगा।

4- चतुर्थ चरण में प्रत्येक दिन का सभी प्रकार का रिपोर्टें जमा करना।

नोट:- उपरोक्त जानकारी  NIOS के साईट से प्राप्त हुआ है इसमें यदि आगे बदलाव हुआ तो पुन: ऩजर रखकर आप सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को सूचित करने का प्रयास किया जाएगा। ये सभी जानकारी आप भी  विभाग के साईट पर जाकर देख सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

संघ के Whatsapp Group से जुड़ने हेतु निर्देश

BIHAR TET/STET NEWS