बी. एड.(BNMU) सत्र 2017-19 का फाइनल रिज़ल्ट जारी , ** अगस्त तक नामांकन , List unavailable (प्रथम मेघा सूची रद्द)
College wise 1st list - Click here (list not available)
** 2nd list will publish on 28th August **
Thanks for visiting
आवश्यक सूचना
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय,मधेपुरा में कुछ विद्यार्थियों ने बी0 एड नामांकन में मेधा सह इच्छा ( मेरिट कम च्वाइस) के आधार पर उन्हें आवंटित कालेज पर आपत्ति जताई है। इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बी. एड. नामांकन (2017-18) की प्रक्रिया आगामी 22 अगस्त (मंगलवार) तक स्थगित कर दिया है।
अगर किसी अन्य विद्यार्थियों को आपत्ति हो, तो वे 20 अगस्त (रविवार) प्रतिकुलपति कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रतिकुलपति कार्यालय रविवार को भी सायं 5 बजे तक खुला रहेगा।"
माननीय कुलपति के आदेश से
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ,मधेपुरा
====================================
BNMU की स्थिति
भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में बीएड नामांकन को लेकर एक बार फिर से पेच फंस गया है. हालांकि पेच को सुलझाने के लिए विवि ने बीएड नामांकन के लिए जारी प्रथम मेघा सूची को रद्ध करते हुए पुन: सूची जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में प्रतिकुलपति प्रोफेसर डा फारूक अली ने कहा कि विवि द्वारा जारी प्रथम मेघा सूची को तत्काल रद्ध कर दिया गया है. वहीं जल्द ही सुधारोपरांत प्रथम मेघा सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. इससे पहले बीएन मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड कॉलेजों में सत्र 2017-19 के नामांकन को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. मालूम हो कि बीएड प्रवेश परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को कॉलेज आवंटन के लिए उनसे पसंदीदा कॉलेजों का नाम मांगा गया था. लेकिन कुछ सफल अभ्यर्थियों ने बीएड नामांकन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूची में कॉलेज आवंटन में त्रूटि की शिकायत शुक्रवार को कुलपति से की थी. छात्रों की सूची में त्रूटि रहने की शिकायत पर कुलपति तथा प्रतिकुलपति ने वार्ता कर देर रात नामांकन पर रोक लगाते हुए सूची को रद्ध करने का निर्णय लिया है.
उधर, पीआरओ डा सुधांशु ने कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय के निर्देश पर बताया कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय में बीएड नामांकन हेतु कुछ छात्रों ने मेरिट कम च्वाइस के आधार पर उन्हें आवंटित कालेज पर आपत्ति जताई है. इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड नामांकन सत्र 2017-18 की प्रक्रिया आगामी 22 अगस्त तक स्थगित कर दिया है. अगर इस तरह का आपत्ति अन्य छात्रों को भी हो, तो वे 20 अगस्त यानी रविवार को भी अपना आवेदन प्रतिकुलपति कार्यालय में जमा कर सकते हैं. प्रतिकुलपति कार्यालय रविवार को भी सायं 5 बजे तक खुला रहेगा.
गौरतलब है कि बीएन मंडल विवि में हर वर्ष बीएड नामांकन को लेकर कुछ ना कुछ विवाद फंसता रहा है. विगत वर्ष इस मुद्दे को लेकर संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले लंबा आंदोलन विवि में चला था. इस वर्ष बीएड नामांकन को लेकर विवि स्तर पर आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर तो कोई विवाद नहीं फंसा. लेकिन तीन दिन पहले जारी प्रथम मेघा सूची के प्रकाशित होते ही विवाद शुरू हो गया है. विवाद की जानकारी मिलते ही कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने फौरी कार्रवाई करते हुए नामांकन प्रक्रिया को 22 अगस्त तक स्थगित करने का निर्देश दिया है.
इधर, छात्रों ने कुलपति से मिल कर संबंधन प्राप्त महाविद्यालयों में संचालित बीएड प्रभाग में नामांकन को लेकर अनाप-शनाप शुल्क लेने की शिकायत की है. इस शिकायत पर भी कुलपति काफी गंभीर दिख रहे है. छात्रों ने शिकायत करते हुए कहा कि निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के नाम पर निर्धारित शुल्क से डेढ़ गुणा अधिक राशि की मांग की जा रही है. हालांकि इस मसले पर विवि प्रशासन ने कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है और ना ही कोई निर्देश जारी किया है.
====================================
बीएनएमयू, मधेपुरा में बी. एड. सत्र 2017-19में नामांकन हेतु प्रथम मेधा सूची बुधवार की शाम जारी की गयी। रिजल्ट psmadhepura.org पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
मालूम हो कि बीएनएमयू के 17 कालेजों में कुल 1650 विद्यार्थियों का नामांकन होना है।नामांकन की अंतिम तिथि 26 अगस्त निर्धारित की गयी है। नामांकन के वक्त सभी प्रमाण-पत्रों का मूल प्रणाम-पत्रों से मिलान किया जाएगा। प्रति कुलपति डॉ फारुख अली द्वारा रिज़ल्ट जारी किया गया ।
इस अवसर पर डीएसडब्लयू डॉ. अनिल कांत मिश्र, पार्वती साइंस कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सिंहा, श्रीमती प्रज्ञा प्रसाद एवं पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे।
**बी एन मंडल विश्वविद्यालय ने बीएड सेशन 2017-19 के नामांकन हेतु चयनित छात्रों की सूचि सम्बंधित कॉलेज में उनके मेरिट लिस्ट के अनुसार भेज दिया गया तथा नामांकन 26 अगस्त तक लिया जायेगा।
Documents required to take admission in Forbesganj college :-
1. 10th Admit card
2. 10th marksheet
3. 12th Admit Card
4. 12th Marksheet
5. Graduation admit card
6. Graduation Marksheet
7. CLC / Migration certificate
8. B.Ed entrance exam admit card
9. B.A/B.Com Registration slip
10. Photo-6 Pcs
11. Cast Certificate
12. DD of Rs.55000 In favour of - PRINCIPAL FORBESGANJ COLLEGE, FORBESGANJ B.Ed A/C
1. 10th Admit card
2. 10th marksheet
3. 12th Admit Card
4. 12th Marksheet
5. Graduation admit card
6. Graduation Marksheet
7. CLC / Migration certificate
8. B.Ed entrance exam admit card
9. B.A/B.Com Registration slip
10. Photo-6 Pcs
11. Cast Certificate
12. DD of Rs.55000 In favour of - PRINCIPAL FORBESGANJ COLLEGE, FORBESGANJ B.Ed A/C
Payble at - FORBESGANJ
NOTE :- All documents will be checked alongwith self attested xerox copy.
धन्यवाद
आशीष आनंद (सचिव)
बिहार शिक्षक प्रशिक्षण संघ
आशीष आनंद (सचिव)
बिहार शिक्षक प्रशिक्षण संघ
Kb admission start hoga??
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteProcess of admission will start from 18th August
ReplyDelete2nd list aane ki umid h kia
ReplyDeleteHaan bilkul... Wait till 28th August
DeletePrivet college me jo fee manga ja raha hai wo jyada hai iska solution kaise hoga sir
DeletePrivet college k liye kitna ka DD lagega...Plese inform me
ReplyDeleteSir mai bhi Whatsapp group me jurna chahta hu Mera mobile no 8051615272
ReplyDeleteAdd me sir 7654622471
ReplyDelete